मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 2.01. 2022 को प्रार्थी थाना आकर सूचना दिया कि उसकी अवयस्क पुत्री दिनांक 1.01. 2022 से बिना किसी सूचना के कहीं चली गई है, सूचना पर थाना दर्री के अपराध क्रमांक 2 /2022 धारा 363 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक पौरूष पुर्रे प्रकरण की गंभीरता एवं महिला संबंधी अपराध होने से पुलिस पीड़िता के पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित किया गया, अन्वेषण में सायबर सेल कोरबा के सहयोग से ज्ञात हुआ कि पीड़िता का मोबाइल फोन औद्योगिक क्षेत्र रायपुर के सीलतरा में सक्रिय हुआ है।
गठित टीम द्वारा दिनांक 29.01. 2022 को रायपुर के सीलतरा क्षेत्र में पतासाजी कर जानकारी मिलते ही दबिश दिया। दबिश मे प्रकरण के आरोपी अजय वर्मा पिता दिलहरण वर्मा उम्र 20 वर्ष पता खटई, जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर दस्तयाबी कार्यवाही किया गया एवं प्रकरण में धारा 376 भादवी 4,5 पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी अजय वर्मा को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया।
युक्त प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक पौरुष पूर्रे, सउनि अनीता खेस, महिला आरक्षक शीतला उईके, आरक्षक संतोष देवांगन, ओमप्रकाश निराला एवं सायबर सेल कोरबा के वीरकेश्वर प्रताप सिंह द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
पुलिस की बड़ी कार्यवाही लापता नाबालिग बालिका को पुलिस टीम तलाश कर किया परिजनों के हवाले
Related Posts
Add A Comment