रायपुर Raipur : छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में राज्य के 2484 धान उपार्जन केन्द्रों में रविवार शाम तक 21 लाख 18 हजार 240 किसानों से 93 लाख 09 हजार 621 मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी की जा चुकी है, जो राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के अनुमानित लक्ष्य का लगभग 88.66 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस साल से धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है।
डीओ और टीओ के माध्यम से अब तक 52.29 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 45 लाख 07 हजार मीट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स 39 लाख 32 हजार मीट्रिक धान का उठाव कर चुके हैं। इसी तरह अब तक 18 लाख 97 हजार मीट्रिक टन धान के परिवहन के लिए टीओ जारी किया गया है। जिसके खिलाफ समितियों से 13 लाख 26 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।
पोजिशन पर डटा हुआ राजनांदगांव
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 29 जनवरी तक धान खरीदी के मामले में राजनांदगांव जिला पहले नंबर पर बना हुआ है। अब तक यहां 7 लाख 96 हजार 754 मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदा जा चुका है। वहीं जांजगीर-चांपा 7 लाख 96 हजार 581 मीट्रिक टन धान खरीदी के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर महासमुंद है। यहां 6 लाख 98 हजार 416 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक –
दुर्ग संभाग-
राजनांदगांव में 7,96,754 मीट्रिक टन
बेमेतरा जिले में 6,08,257 मीट्रिक टन
बालोद जिले में 5,02,461 मीट्रिक टन
कवर्धा जिले में 4,12,740 मीट्रिक टन
दुर्ग जिले में 3,98,483 मीट्रिक टन
बिलासपुर संभाग-
जांजगीर-चांपा में 7,96,581 मीट्रिक टन
रायगढ़ जिले में 5,27,903 मीट्रिक टन
बिलासपुर जिले में 4,73,176 मीट्रिक टन
मुंगेली जिले में 3,76,213 मीट्रिक टन
कोरबा जिले में 1,62,761 मीट्रिक टन
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 65,437 मीट्रिक टन
रायपुर संभाग-
महासमुंद में 6,98,416 मीट्रिक टन
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 6,64,840 मीट्रिक टन
रायपुर जिले में 4,73,612 मीट्रिक टन
धमतरी जिले में 3,91,378 मीट्रिक टन
गरियाबंद जिले में 3,11,341 मीट्रिक टन
सरगुजा संभाग-
सूरजपुर जिले में 2,43,761 मीट्रिक टन
सरगुजा जिले में 2,14,836 मीट्रिक टन
बलरामपुर जिले में 1,89,432 मीट्रिक टन
जशपुर जिले में 1,45,803 मीट्रिक टन
कोरिया जिले में 1,28,501 मीट्रिक टन
बस्तर संभाग-
कांकेर जिले में 2,89,573 मीट्रिक टन
बस्तर जिले में 1,50,630 मीट्रिक टन
कोण्डागांव जिले में 1,44,741 मीट्रिक टन
बीजापुर जिले में 60,566 मीट्रिक टन
सुकमा जिले में 43,284 मीट्रिक टन
नारायणपुर जिले में 21,834 मीट्रिक टन
दंतेवाड़ा जिले में 16,304 मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है।