प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की सुगबुगाहट शुरु हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि दर्जनभर जिलों के कलेक्टरों को बदला जा सकता है। वहीं अच्छा काम करने वाले कलेक्टरों को बड़े जिलों में भेजने की तैयारी है। करीब एक साल से खाली चंबल संभाग के आयुक्त का पद भी भरा जाएगा। वहीं सहकारिता आयुक्त को लेकर कई अधिकारी सक्रिय हैं। वर्तमान आयुक्त इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
उधर, भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की लिस्ट भी जारी होने की संभावना है। इसके लिए सीएम की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। पिछले एक माह में सबसे ज्यादा आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। शनिवार को भी छह आईपीएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग की गई। इसमें मुरैना के एसपी को सीएम की वीसी में ठीक जवाब नहीं दे पाने के चलते हटाया गया है। अब आईएएस अफसरों की माइनर सर्जरी होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों की परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार कराई है। अभी तक किए गए कलेक्टर-कमिश्नर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भी जिलों की वर्किंग देखी गई है। सबसे ज्यादा फोकस हितग्राही मूलक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर किया गया है। आईएफएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट अगले सप्ताह आने की संभावना है। इसमें 40 से ज्यादा अफसर इधर से उधर हो सकते हैं।
इस माह पीसीसीएफ वन्य प्राणी आलोक कुमार, पीसीसीएफ ग्रीन इंडिया मिशन के रमन और आईआईएफएम के संचालक पंकज श्रीवास्तव सेवा निवृत्त होने जा रहे हैं। वनयप्राणी का नया पीसीसीएफ जेएस चौहान को बनाया जाना लगभग तय है। असीम श्रीवास्तव उत्पादन में जा सकते हैं। शुभरंजन को वन्यप्राणी शिव प्रसाद शर्मा को उत्पादन ग्रीन इंडिया मिशन पदस्थ करने का प्रस्ताव है।
आलोक दास को उत्पादन से ग्रीन इंडिया की जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं संचालक उद्यानिकी से हटाए गए मनोज अग्रवाल को बैतूल सीसीएफ, एपीसीसीएफ कार्य आयोजना क्षेत्रीय भोपाल एचयू खान को मुख्यालय में वर्किंग प्लान शाखा और लघु वनोपज संघ में पदस्थ पीके सिंह को वर्किंग प्लान क्षेत्रीय भोपाल में पदस्थ किया जा सकता है। जबकि वर्किंग प्लान सिवनी में पदस्थ एसएस उद्दे को सिवनी में ही टेरिटोरियल में भेजा जा सकता है।
शहडोल में पदस्थ पीके वर्मा को मुख्यालय और बैतूल वर्किंग प्लान एके सिंह को शहउोल का सीसीएफ बनाया जा सकता है। तबादला लिस्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है। इसमें कभी भी मुहर लग सकती है।