*पांडुका।* जिले के पांडुका अंतर्गत ग्राम तौरेन्गा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 फिट लम्बा अजगर साँप देखा गया। धान कटाई के दौरान खेत में अजगर मिला। अजगर को देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सुचना मिलने पर तत्काल वन विभाग मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया। वन विभाग ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा।