रेल थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल बिलासपुर आगामी गणतंत्र दिवस पूर्व एवं बसंत पंचमी त्योहार के परिपेक्ष्य में रेलवे स्टेशन के आसपास भीड़ भाड़ बाले इलाकों में अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा मुस्तैदी से करने में तत्पर हो, रेलवे स्टेशन बिलासपुर के समस्त प्लेटफार्मों पर टीम गठित कर हमरा साथियों के साथ किया सघन निरीक्षण।
रेलवे स्टेशन सुरक्षा रेलवे पुलिस नियंत्रण में रहे, अपराधिक सक्रियता विफल करने उनके आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने आगामी पर्व त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अशांति ना फैलाएं कानून के दायरे में रह कर यात्रा करने समझाइश दी छानबीन के दौरान कोई भी लावारिस संदिग्ध या आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई।
इस चेकिंग के दौरान रेल थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी के नेतृत्व में हमराह उप निरीक्षक अभिषेक राय, उपनिरीक्षक मनीषा कुमारी मीणा, बम निरोधक दस्ता से एस के बोस तथा उनकी टीम द्वारा मेटल डिटेकटर वेपर ट्रेसर, एक्सप्लोसिव मशीन तथा अन्य विस्फोटक चेकिंग सामग्रियों के साथ सघन चेकिंग किया।
रेल सुरक्षा बल बिलासपुर प्लेटफॉर्मों में चलाया सघन चेकिंग अभियान यात्रियों को नियमानुसार यात्रा करने की पहल
Related Posts
Add A Comment