रायपुर। रायपुर के एक रंगोली आर्टिस्ट ने विराट कोहली की रंगोली बनाई है. इसी कड़ी में छत्तीगढ़ की राजधानी रायपुर के बिरगांव के विशाल कालोनी में मंत्रोत्चार के साथ हवन पूजन किया जा रहा है. वहीं राजीम के त्रिवेणी संगम स्थित बाबा कुलेश्वरनाथ की लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं. शंख, डमरू और मृदंग बजाकर विश्व कप में भारत की जीत के लिये पूजा कर रहे हैं।
रायपुर के पुरानी बस्ती निवासी रंगोली आर्टिस्ट सिद्धार्थ सोनी ने विराट कोहली की रंगोली बनाई है. सिद्धार्थ ने ये रंगोली ने 48 घंटे में तैयार की है. में विराट कोहली के 50वां सेनचुरी कम्प्लीट होने पर विराट कोहली को सिद्धार्थ सोनी ने डेडिकेट किया है।