नगरी-धमतरी / विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी एवं विकासखंड स्रोत केंद्र नगरी में प्रति वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2022 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | ध्वजारोहण हुमित लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी पदेन अध्यक्ष शिक्षा स्थाई समिति नगरी के द्वारा किया गया | इस अवसर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने सशक्त एवं लोकतान्त्रिक राष्ट्र के निर्माण में अपना सर्वांगीण योगदान देते हुए अपने नागरिक कर्त्तव्य का निर्वहन करने के लिए कहा | उन्होंने सभी अधिकारी- कर्मचारियों को संवैधानिक मूल्यों तथा अपने शासकीय दायित्वों के जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर मजबूत गणतंत्र का निर्माण करने पर जोर दिया | मुख्य अतिथि श्रीमती दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी एवं हुमित लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी ने उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी | इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एल.एन.पटेल, मंडल संयोजक श्वेता वर्मा,स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित जनपद पंचायत नगरी,परियोजना प्रशासक कार्यालय नगरी, , विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी, विकासखंड स्रोत केंद्र नगरी के कर्मचारीगण एवं स्थानीयजन उपस्थित थे | कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का समुचित रूप से पालन किया गया |
“विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस”
Related Posts
Add A Comment