रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
30 अक्टूबर तक नामांकन भर सकेंगे। संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर रखा गया है। वहां वोटिंग की संभावित तारीख 17 नवंबर है।