रिपोर्टर सूरज साहू
जिला मुंगेली (5 फरवरी )पथरिया ब्लॉक में दिन-ब-दिन बढ़ रहे,कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया, फैसला सही भी है ,क्योकि यंहा छात्रों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है, लेकिन अब छात्रो के सामने उसके भविष्य में आगे बढ़ने के लिए अध्ययन भी जरूरी है, जो वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण नही हो रहा है, और सामने में वार्षिक परीक्षा है, जो छात्रो के एक साल का अध्ययन का परिणाम है, छात्र असमंजस में है क्योकि सामने वार्षिक परीक्षा का परिणाम है, जिसके माध्यम से अगले कक्षा में प्रवेश करेंगे , और अच्छा परिणाम के लिए अच्छा अध्ययन की आवश्यकता होती है, जो ऐसा दिखाई दे नहीं रहा है। छात्र और अभिभावक असमंजस में है, की हम करे क्या।