*रायपुर:-* बहुजन समाज पार्टी बसपा ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस दूसरी लिस्ट में बसपा के कुल 4 प्रत्याशियों के नाम शामिल है।बता दें कि, बसपा की दूसरी लिस्ट में मुंगेली से समारू भास्कर, बिलासपुर से श्रद्धा सैमसन, आरंग से एड. संतोष मारकंडे और अहिवारा से इंदर पूर्णिमा लहरे को टिकट मिली है।