*भोपाल:-* कांग्रेस ने आखिरकार आज विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। लंबे इंतजार के बाद अब प्रत्याशियों के नाम का चयन कर उन्हें कांग्रेस ने मौका दिया है। बता दे कि इस बार कांग्रेस ने जो पहली लिस्ट जारी की है उसमें 30 विधानसभा के प्रत्याशियों का नाम शामिल है।वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने अब तक चुनावी रण में अपने 85 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है। इसके साथ आम आदमी पार्टी ने भी 22 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। हालांकि कांग्रेस नेताओं के बीच इस बात की चिंता अभी है की दूसरी लिस्ट में उन्हें टिकट मिलेगी या टिकट काट दी जाएगी।*देखें लिस्ट…*अंबिकापुर – त्रिभुवनेश्वर सरन सिंह सीतापुर – अमरजीत भगतखरसिआ – उमेश पटेलकोरबा – जय सिंह अग्रवालशक्ति – डॉ चरण दास मर्चेंटआरंग – डॉ शिवकुमार डहरियाडोंडी लोहार – श्री मति अनीता भेड़िएपाटन – भूपेश बघेलदुर्ग रूरल – ताम्रध्वज साहूसाजा – रविंद्र चौबेनवागढ़ – गुरु रूद्र कुमारपंडरिया – नीलकंठ चंद्रवंशीकवर्ध – मोहद अकबरखैरागढ़ – श्री मति यसोदा वर्माडोंगरगढ़ – श्री मति हर्षिता स्वामी बघेलराजनांदगाव – गिरीश देवांगनडोंगरगाव – दलेश्वर साहूखुज्जी – भोलाराम साहूमोहला-मानपुर – इन्द्रशाह मानदेवीअंतागढ़ – रूप सिंह पोताईभानुप्रतापपुर – श्री मति सावित्री मांडवीकांकेर – शंकर ध्रुवकेशकाल – संत राम नेतामकोंडागांव – मोहनलाल मरकामनारायणपुर – चन्दन कश्यपबस्तर – लखेश्वर बघेलचित्रकोट – दीपक बैजदंतेवाड़ – के छविंद्र महेंद्र कर्माबीजापुर – विक्रम मांडवीकोंटा – कवासी लखमा