झाँसी जिले के अंतर्गत आने वाले दरबटयाऊ मैं कल रात लगभग 11 बजे दरबटयाऊ गांव में भोलानाथ पाल के घर में अचानक बहुत जोर से आग लग गई जिस से घर में बंद 22 भेड़े जलकर मर गई और भोलानाथ पाल ने भागकर अपनी जान बचाई।
मौके पर ग्राम प्रधान महिरबान सिंह यादव नबाब खान रूस्तम खान प्रमोद कुशवाहा पबलेश पाल रबिपाल प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया
झाँसी से ब्यूरो सतेंद्र कुमार के साथ धीरेन्द्र सोनी की रिपोर्ट