कैलिफोर्निया। पीड़िता का दावा है कि हॉलीवुड सिंगर और सॉन्ग राइटर क्रिस ब्राउन ने ड्रग्स देकर उसके साथ दरिंदगी की है। सिंगर पर रेप के आरोप और खुलासे हड़कंप मच गया है। उसने थाने में सिंगर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पीड़ित महिला की पहचान जेन डो के रूप में हुई है। पीड़ित महिला ने बताया है कि सिंगर क्रिस ब्राउन ने 30 दिसंबर, 2020 को मियामी बुलाया। दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान कुछ पीने के लिए दिया गया, जिसके बाद वो अस्थिर महसूस करने लगीं, फिर ब्राउन ने उसे एक बेडरूम में ले गए। जहां उसके साथ रेप किया। महिला ने आर एंड बी स्टार से हर्जाने में 20 डॉलर मिलियन की मांग की।
पीड़ित महिला ने दावा किया है कि रेप करने के दूसरे दिन ब्राउन ने उससे संपर्क किया और किसी भी संभावित गर्भावस्था से बचने के लिए प्लान बी लेने का अनुरोध किया।