लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने राज्य पुलिस विभाग में हेड ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ के कुल 2430 पदों पर आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की आखिरी तारीख बोर्ड 28 फरवरी 2022 निर्धारित की गयी है। इस भर्ती के लिए आयोग ने अलग-अलग अधिसूचना जारी किया था। बोर्ड द्वारा जारी हेड ऑपरेटर भर्ती अधिसूचना के अनुसार विज्ञापन से सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा किए और अधिकतम 28 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक विज्ञापित 1374 पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ विषयों से 10+2 उत्तीर्ण की हो और उनकी आयु अधिकतम 22 वर्ष हो। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती अधिसूचना देखनी चाहिए।
बोर्ड द्वारा जारी तीसरी भर्ती, वर्कशॉप स्टाफ भर्ती अधिसूचना के मुताबिक 120 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण या आइटीआइ प्रमाण-पत्र प्राप्त ऐसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं