विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन शनिवार को IPL-15 में 15 करोड़ 25 लाख में बिकने वाले आज के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पिछली बार 6.20 करोड़ रुपए बोली लगी थी।
कभी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके पटना के ईशान किशन को बचपन में क्रिकेट के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी की।
एक बार पटना में ईशान की कार से एक ऑटो की टक्कर हो गई थी। घटना में 4 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ईशान को पहचाना नहीं था और भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी थी। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची कंकड़बाग पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।