कोयलांचल स्थित का उत्कृष्ट विद्यालय मिडील स्कूल विझरा के बच्चो ने प्रधानपाठक सर्वेश सोनी के सुझाव पर अनोखे तरीके से गणतंत्र दिवस पर अपने देश के प्रति व आज महत्वपूर्ण दिवस पर तिरंगे के सम्मान के लिये घर पर उपयोग किये जाने वाले सामग्री से तिरंगा झंडा बनाकर विद्यालय के आनलाइन व्हाटस अप ग्रुप के माध्यम से जनमानस को समर्पित किया।
विद्यालय मे जनपद सदस्य शैलबाई कंवर ने सदस्यो के साथ ध्वजारोहण किया,प्रधानपाठक सर्वेश सोनी के परिवार सदस्यो कोविड के कारण होम आइसोलेशन के चलते उपस्थित जरुर नही हो सके लेकिन उन्होने घर बैठे बच्चो को मोटीवेट किया जिससे बच्चो ने अनेकानेक चित्र बनाकर भेज कर अपनी मनोभावो को न केवल प्रदर्शित किया वरन विद्यालय के प्रति अपने स्नेह व कर्तव्य को भी दिखाया।
बच्चो के इस नवाचार का शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष धजाराम चौहान व शिक्षक शिक्षिकाओ मे फत्तेसिह नेटी, अनुपमा कौशिक, संध्यारानी ठाकुर के साथ ग्राम के अनेक पालको ने बधाई व शुभकामनाऐ दी।
मिडील स्कूल बिंझरा के विद्यार्थीगणो ने घर पर रहकर भी नवाचार कर अनोखा गणतंत्र दिवस मनाया
Related Posts
Add A Comment