कोरबा… 73 वॉ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के मुख्य समारोह सीएसईबी फुटबॉल मैदान मैं जिला प्रशासन कोरबा की ओर से कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान समारोह में जिला प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा में पदस्थ अधीक्षक वीरेंद्र कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह व नक़द पांच हजार रूपए का चेक भेंट कर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से गरिमामय वातावरण में उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया हुए।
उक्त सम्मान 2021-22,,20 सोपान वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में भी जिला एवं देश स्तरीय ऑनलाइन नवाचार शिक्षा पद्धति से जोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर देश की सेवाओं के लिए सफल देशभक्त योद्धा के रूप में तैयार करने का सफल संचालन तथा संवेगात्मक शिक्षा के माध्यम से संस्कृति संस्कार से स्मिता अखंडता विविधता में एकता से परिपूर्ण कर 21वीं सदी के युवा राष्ट्र निर्माताओं को खेलकूद बौद्धिक तार्किक ज्ञान की प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर ऐतिहासिक आयोजन, उत्कृष्ट संपादन के साथ… उपलब्धियों में कोरबा जिले से अध्ययनरत प्रतिभागी छात्र… छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी चयन सूची में नाम दर्ज कराने के अलावा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर सौपे गए उत्तरदायित्वों व कार्यों को दक्षता गंभीरता कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूर्ण करने का दृढ़ संकल्प शक्ति के कारण यह सम्मान प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि के अर्जन पर जिला कलेक्टर कोरबा रानू साहू, सहायक आयुक्त एवं परियोजना अधिकारी आदिवासी विकास माया बारियर,शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज,प्राचार्य प्रयास विद्यालय कोरबा जैस्मिन रश्मि बाला,विद्यालय के सभी साथी शिक्षक.शिक्षिकाएं,अध्ययनरत विद्यार्थियो जिले वासियों एवं शिक्षा जगत के सभी साथियों शुभचिंतकों मीडिया जगत जुड़े मित्रों ने अधीक्षक प्रयास विद्यालय कोरबा वीरेंद्र कुमार साहू को बधाई प्रेषित कर आभार व्यक्त किया क्षेत्र जिले में हर्ष व्याप्त है।
अधीक्षक प्रयास आवासीय विद्यालय बीरेंद्र साहू गणतंत्र के पावन अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री के हाथों उत्कृष्ट सम्मान से पुरस्कृत हो हुए सम्मानित
Related Posts
Add A Comment