बेलतरा। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले बीजेपी ने कुल तीन सूची जारी की थी। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 21 नेताओं का टिकट दिया था। दूसरी लिस्ट में कुल 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। तीसरी लिस्ट में एक नाम कवर्धा के पंडरिया से तय हुआ था।
बता दें कि चौथी लिस्ट में बेलतरा से बीजेपी ने सुशांत शुक्ला को प्रत्याशी बनाया। सुशांत शुक्ला वर्तमान समय में जनता युवा मोर्चा का सह प्रदेश प्रभारी हैं। वे बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी के जुझारू युवा नेताओं में शुमार माने जाते हैं। वहीं अब चुनावी मैदान में बेलतरा से बीजेपी प्रत्याशी सुशांत शुक्ला और कांग्रेस के प्रत्याशी विजय केसरवानी आमने सामने होंगे। अब देखना होगा कि इस चुनावी जंग में जीत किसकी होगी।