इलाज काफी महंगा हो गया है। इसी को देखते हुए हर कोई अपने और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर जोर दे रहा है. अगर आप अपने या परिवार के लिए मेडिकल इंश्योरेंस खरीद रहे हैं तो सही प्रोडक्ट का सलेक्शन करना जरूरी है. मांग और इंश्योरेंस क्लेम में आई तेजी के कारण प्रीमियम भी बढ़ गया है. ऐसे में अपने लिए सही प्रोडक्ट का चयन करना काफी मुश्किल हो गया है. अगर आप भी मेडिकल इंश्योरेंस खरीद रहे हैं तो इन पांच बातों को ध्यान में रखें.
1>> उचित कवरेज खरीदें: अपनी जरूरत के हिसाब से उचित कवरेज खरीदें. साथ में इस बात की जानकारी जरूरी है कि हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद में कितना खर्च कवर किया जा रहा है. हेल्थ चेक-अप की सुविधा है या नहीं. वेटिंग पीरियड कितना है. ये तमाम जानकारी हासिल करने के बाद ही कोई इंश्योरेंस प्रोडक्ट खरीदें. इंश्योरेंस एक्सपर्ट के मुताबिक, मेडिकल इंश्योरेंस का कवरेज आपकी सालाना इनकम का 50 फीसदी होना जरूरी है. इसके अलावा पिछले तीन सालों में मेडिकल एक्सपेंस कितना है वह भी इसमें शामिल हो.
2>>मेडिकल हिस्ट्री जरूर बताएं: खरीदते हैं तो परिवार के सभी मेंबर का मेडिकल हिस्ट्री बताएं. किसी भी सदस्य के मेडिकल कंडीशन को छिपाएंगे तो बाद में इंश्योरेंस कंपनी परेशानी करेगा. ऐसे में क्लेम में होने वाली परेशानी से बचने के लिए मेडिकल हिस्ट्री बताएं.
3>> रूम रेंट समेत अन्य कैपिंग को समझें: मेडिकल इंश्योरेंस के साथ रूम रेंट की कैपिंग होती है. इसके अलावा डिडक्टेबल की जानकारी दी जाती है. अगर इसके बारे में सही जानकारी नहीं होगी तो आपको मेडिकल बिल में ज्यादा हिस्सा खुद चुकाना होगा. हर इंश्योरेंस प्लान के लिए अलग-अलग लिमिट होती है.
4>> गूगल की मदद से बेस्ट प्रोडक्ट चूज करें: एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरनेट के जमाने में यूट्यूब और गूगल पर पूरी दुनिया की जानकारी उपलब्ध है. ऐसे में किसी कंपनी का मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने से पहसे उसकी शर्तों के बारे में सबकुछ पता करना जरूरी होता है. अगर कोई टर्म समझ में नहीं आ रहा है तो गूगल की मदद लें. इसके अलावा प्लान का आपस में कंपेरिजन करें. इस तरह अपने लिए बेस्ट प्लान चुना जा सकता है.
5>> कम उम्र में खरीदें मेडिकल इंश्योरेंस: जब आप मेडिकल इंश्योरेंस खरीदते हैं तो इसमें हर तरह की बीमारी शामिल होनी चाहिए. इसके अलावा एक्सिडेंटल मामले को भी यह कवर करता हो. इसके लिए बाजार में अलग-अलग तरह के प्लान उपलब्ध हैं. अगर आप ज्यादा उम्र में मेडिकल इंश्योरेंस खरीदते हैं तो प्रीमियम अमाउंट ज्यादा होगा. ऐसे में कम उम्र में ही मेडिकल इंश्योरेंस खरीदें जिससे प्रीमियम अमाउंट कम होगा.