रायपुर : एआईसीसी कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष पवन खेरा ने आज राजधानी रायपुर के राजीव भवन में प्रेसवार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा पत्र की सारी बातों को अचीव किया, जिसकी बात पुरे विश्व में हो रही। कांग्रेस की योजना से ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जो लाभान्वित नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कौन सी ऐसी सरकार है जिसने शपथ के तुरंत बाद काम शुरू कर दिया। छत्तीसगढ़ की सरकार ने न्याय को परिभाषित किया, नीतियां ऐसी बनाई कि सभी लाभान्वित हुए।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे हम राहत कहते है उसे भाजपा रेवड़ी कहती है। बल्कि अडानी को जो मिलता है उसे भाजपा राहत कहती है। कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी करते हुए स्लोगन निकाला बटन कमल पर दबेगा तो वीवी पैड से अडानी निकलेगा। बीजेपी और कांग्रेस में तुलनात्मक बात करते हुए कहा किसानों को न्याय नहीं मिलेगा, बिजली बिल हाफ नहीं होगा, बेरोजगारी बढ़ेगी, गौठान बंद हो जाएंगे अगर बीजेपी सरकार आयेगी।
क्योंकि बीजेपी दोस्ती निभाती है और कांग्रेस राजधर्म निभाती है। वहीं उन्होंने शराबबंदी पर कहा कि शराब बंदी एक लक्ष्य है और उसकी प्राप्ति होगी। हम मोदी की तरह नहीं है की अचानक नोटबंदी कर दे। प्रक्रिया शुरू हो गई है, पूर्ण शराबबंदी करनी है ऐसे में क्या किया जा सके की शराब बंदी से कोई इफेक्ट न हो यह देखा जा रहा है।