*रायपुर:-* फिल्मों में आपने अपराधियों को पुलिस की गिरफ्त से भागते हुए कई बार देखा होगा। कई बार तो यह किस्सा आपने भी सुना होगा कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी जगह से भाग जाता है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जो वाकया हुआ वह अपने आप में चौंकाने वाला है। यहां पर जो हुआ वह किसी फिल्मी सीन से काम नहीं।दरअसल आचार संहिता के पहले दिन सोमवार, 9 अक्टूबर को पुलिस की सुरक्षा से एक आरोपी फरार हो गया। हालांकि, पुलिस की सुरक्षा के बीच आरोपी के फरार होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।आरोपी का नाम चरणजीत सिंह बताया जा रहा है। जो की महाराष्ट्र का रहने वाला है। इस मामले में जो जानकारी हमे सूत्रों से मिली है उसके अनुसार पेशी के वक़्त आरोपी अपने दोस्तों की मदद से वहां से फरार हो गया. मगर सवाल ये खड़ा होता है की उस वक़्त क्या वहां मौजूद पुलिस का ध्यान उसपर नहीं था? क्या पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसे ही खुला छोड़ रखा हुआ था। घटना 9 तारीख की है और आज तीसरा दिन है। पुलिस के अधिकारीयों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताय की इस मामले में मर्ग कायम कर इसकी जाँच कर रहे है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी से जुडी या आरोपी के पकडे जाने कि कोई जानकरी नहीं आई है।