.
विवरण:-
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किए हैं। इसी निर्देशों के परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस कार्य कर रही है।
दिनांक 05.01.2021 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 363 भा द वि के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा अपहृत बालिका एवं आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिला की अपहृत बालिका को अमन पासवान नामक युवक अपने साथ रायगढ़ भगा कर ले गया है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल कोतवाली पुलिस टीम रायगढ़ रवाना किया गया। जहां कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अमन पासवान के रिश्तेदार के घर से अमन पासवान के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद कर थाना कोतवाली वापस लेकर आए।अपहृत बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन लेख कराने उपरांत आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376 (2)(ढ)भादवि एवं 4,6 पोक्सो एक्ट जोड़ा गया। आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में भावना खंडारे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, अजय यादव एवं महिला आरक्षक राजेश्वरी लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही।