मामला वन मंडल कोरबा कटघोरा का जहां हो रहाआज भी मजदूरों के नाम पर मजदूरी का फर्जी भुगतान मजदूर भटक रहे दरबदर मजदूरी को स्वतंत्र भारत के लिए काला दिन है छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में विरासत बसे सुदूर बनांचल वादियों में संरक्षित जनजातियों के लोग आर्थिक तंगी से दोहरी मार झेलते जूझ रहे आम ग्रामीण जन मजदूरी के नाम पर अन्य प्रांतों में कर रहे पलायन लेकिन प्रदेश सरकार की नाकामी कहें या सहमति जहां मजदूर काम और दाम के लिए भटक रहे हैं आड़ में फर्जी गोरखधंधे चल रहे हैं।
चाहे कटघोरा वन मंडल के जटगा धजाक की डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण की मजदूरी भुगतान का मामला हो या कोरबा बन मंडल के दूधी टांगर फर्जी मजदूरी भुगतान का मामला मजदूर कलेक्ट्रेट का घेराव कर अपनी मजदूरी की कर रहे मांग लेकिन वनमंडल अधिकारी अपनी अनैतिकताओ से नहीं आ रहे बाज जिन्हें छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का तनिक भी नहीं ख्याल मजदूरी को भटकते दर-दर मजदूर जीवांत उदाहरण।
कोरबा कटघोरा वन मंडल के अधिकारियों की शिकायत पर भी नहीं होती जांच असली मजदूर भटक रहे फर्जी मजदूरों के नाम पर राशि निकालकर है रही बंदरबांट
Related Posts
Add A Comment