कानपुर। महिला भाजपा पार्षद के पति की एक करतूत सामने आई है जहां शराब के नशे में एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी गई। वार्ड 95 यशोदा नगर से पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला ने ओवरटेक न मिलने से नाराज होकर अपने बाउंसरों के साथ मिलकर एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट में शख्स इतना घायल हो गया कि उसके आंख में गंभीर चोट आ गई है। घायल युवक को इलाज के लिए फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, अमोलदीप सिंह और उनकी पत्नी गुनीत कौर देर रात अपनी थार गाड़ी से घर आ रहे थे तभी रायपुरवा थाना क्षेत्र में सिटी क्लब के सामने एक भाजपा का झंडा लगी हुई अर्टिका गाड़ी तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रही थी लेकिन ट्रैफ़िक होने के कारण वो पास करके ओवरटेक नही कर सकी।
इसी से गुस्से में आकर कार सवारों ने अपनी गाड़ी उनके बेटे गाड़ी के आगे लगाकर रोक लिया और अमोल और गुनीत की जमकर पिटाई कर डाली। आरोपी अंकित शुक्ला वार्ड 95 की पार्षद सौम्या शुक्ला का पति है और खुद को यशोदा नगर किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष बताता है।