: भारत में अरबपतियों की संख्या । भारत में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी Knight Frank की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNWIs) यानी ऐसे लोग जिनकी संपत्ति 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) से ज्यादा है, उनकी संख्या पिछले साल 6 फीसदी बढ़कर 85,698 हो गई है. यह आंकड़ा 2023 में 80,686 था.
अभी और बढ़ेगी करोड़पतियों की संख्याKnight Frank का अनुमान है कि 2028 तक भारत में हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNWIs) की संख्या बढ़कर 93,753 हो जाएगी. यह बढ़ोतरी भारत की मजबूत आर्थिक विकास दर, बढ़ते निवेश के अवसरों और लग्जरी मार्केट के विस्तार को दिखाती है.
क्या कहती है रिपोर्ट?2024 में भारत में HNWIs की संख्या 85,698 हो गई, जो 2023 के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा है. 2028 तक यह संख्या 93,753 तक पहुंचने का अनुमान है. करोड़पतियों के अलावा, अरबपतियों की संख्या में भी उछाल देखा गया है. भारत में अरबपतियों (बिलियनेयर्स) की संख्या 2024 में 191 हो गई है. पिछले साल 26 नए अरबपति बने, जबकि 2019 में यह संख्या सिर्फ 7 थी. भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति 950 बिलियन डॉलर (करीब 79 लाख करोड़ रुपये) है. यह आंकड़ा भारत को दुनिया में तीसरे स्थान पर लाता है. पहले नंबर पर अमेरिका (5.7 ट्रिलियन डॉलर) और दूसरे पर चीन (1.34 ट्रिलियन डॉलर) है.
क्यों बढ़ रही है अमीरों की संख्या?Knight Frank India के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, शिशिर बैजल के मुताबिक, भारत में अमीरों की बढ़ती संख्या देश की आर्थिक मजबूती और लंबे समय तक चलने वाली ग्रोथ को दिखाती है. उन्होंने कहा, “भारत में HNWIs की संख्या में बढ़ोतरी उद्यमशीलता, ग्लोबल इंटीग्रेशन और नए उद्योगों के कारण हो रही है.” इसके अलावा, भारत के अमीरों की निवेश की प्राथमिकताएं भी बदल रही हैं. वे अब रियल एस्टेट से लेकर ग्लोबल इक्विटीज तक, कई तरह की एसेट क्लास में निवेश कर रहे हैं.
दुनिया में अरबपतियों की संख्यादुनिया भर में अरबपतियों (बिलियनेयर्स) की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये लोग इतनी दौलत जमा कर लेते हैं कि उनकी संपत्ति कई देशों के GDP से भी ज्यादा हो जाती है. Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में दुनिया भर में 78 देशों के 2,781 अरबपति हैं. इनमें से सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में हैं, जबकि भारत ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है.