बुनियादी सुविधाओं से वंचित है हरिहरपुर निवासी प्याऊ जल की किल्लत से पहाड़ से निकलने वाली पानी- पीने को है मजबूर ।
प्रदेश कि सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। इसके वावजूद प्रेमनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर रीझना बहरापारा में पंडो जनजाति के लोग ढोढ़ी नाला की पानी से आश्रित हैं। इस मोहला में बड़ी संख्या में राष्ट्पति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के लोग निवास करते हैं लेकिन शासन के तमाम सुविधा यहां पहुचने में कामयाब नही हो पा रही है और ग्रामीणो का कहना है कि यहां एक हेण्डपम्प तो है लेकिन जनप्रतिनिधियों के देख रेख के अभाव के कारण कइयों महीना से हेण्डपम्प खराब होकर बंद पड़ा है वही शासन का तमाम सुविधा सड़क बिजली पानी से रीझना बहरा मोहला लोग वंचित है और जंगल के पहाड़ो से चु रहा मटमैला पानी को पीने को मजबूर है।
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के लोग – गंदा पानी पिने को हो रहे मजबूर
Related Posts
Add A Comment