एक दंपती ने अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल खरीद कर दिया था. इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन गेम की आदत लग गई. इसके बाद बच्चों ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर के लिए अपने ही घर में कैश और जेवर की चोरी कर ली. पुलिस के मुताबिक, दोनों बच्चे नाबालिग हैं और उन्होंने मोबाइल गेम के लिए घर से 4 तोला सोना के जेवर और 20 हजार रुपए कैश की चोरी कर ली.
पुलिस के मुताबिक, एक बच्चे की उम्र 16 जबकि दूसरे की उम्र 12 साल है. दोनों बच्चे पड़ोसी हैं. दोनों बच्चों के पास ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल रहता था. इस दौरान दोनों को ऑनलाइन गेम की लत लग गई. फिर 12 साल के नाबालिग ने सितंबर महीने में अपनी मां का सोने का हार और कुछ रुपए चोरी कर लिए. उसने जेवर और कैश अपने घर से ले जाकर अपने 16 साल के दोस्त और एक अन्य नाबालिग को दे दिया. फिर तीनों ने मोबाइल में 14 हजार रुपए का बैलेंस करा लिया.
इस दौरान तीनों ने मिलकर जेवर बेच दिए और नया मोबाइल और बैलेंस डालने के लिए रुपए रख लिए. उधर, नाबालिग अपने घर से थोड़े-थोड़े दिन में कैश भी चुराते रहे. इस दौरान घर वालों को पता नहीं चला कि उनके घर से कैश और जेवर की चोरी हो गई है. हालांकि कुछ दिनों बाद जब कैश कम होने की आशंका हुई तो 12 साल के बच्चे की मां ने अपने बेटे के मोबाइल में वॉइस कॉल की रिकॉर्डिंग को चालू कर दिया. फिर जब नाबालिग के दोस्त की कॉल आई और बातचीत हुई तो उसकी मां के सामने पूरा मामला खुल गया. .