रायपुर, कल पुलिस टीम पुराने चोरी के मामलों में चोरों को पकड़ने की सफलता पर वाहवाही लूटी रही थी। ठीक इसी दौरान एक किरायेदार ने मकान मालकिन के घर दबिश देकर लाखों के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
मामला गुढ़ियारी थाना इलाके का है जहां गोकुल नगर निवासी उमा नायडू कल दिन में घर पर नहीं थी, इसी दौरान चोर ने उमा के घर मे दबिश देते हुए लाखों रुपए कीमती ज़ेवर सहित 2 लाख रुपए नगदी पार कर लिया। उमा जब घर पहुँची तो उनके होश उड़ गए, घर का दरवाजा खुला हुआ था,घर के अंदर जाकर देखने पर लोहे की अलमारी में चाबी लगी हुई थी व अलमारी के ड्राज में रखे सोने के जेवरात सहित 2 लाख रुपए नगदी गायब था।
पुलिस ने बताया कि उमा को अपने किरायेदार पर शक है की चोरी की घटना को किरायेदार ने ही अंजाम दिया होगा। कल से किरायेदार भी घर पर नही है व उसका नम्बर भी बंद है ।