बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पिता-पुत्री के रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। 15 साल की बच्ची अपने ही पिता की हवस का शिकार बनी। 5 सालों तक वो उसका दुष्कर्म और यौन शोषण करता रहा। अब जब बच्ची की मां को ये बात पता चली उसने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, फौरन वहशी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि बच्ची जब 11 साल की थी, तब से उसका पिता उसके साथ गंदी हरकतें करता था। वो हमेशा बच्ची को डराया धमकाया करता था। बच्ची भी सब कुछ सहती रही। बच्ची की मां सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी करती है। मां के घर पर न रहने के दौरान पिता हमेशा बच्ची को शारीरिक तौर पर प्रताडि़त करता था।
बच्ची के गुमसुम रहने बाहर खेलने न जाने की वजह से मां को शक हुआ। कई बार पूछने पर बेटी बात को टाल देती थी मगर मां की जिद के बाद बेटी ने मां को सबकुछ बता दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा और अब पिता सलाखों के पीछे है।