भोपाल:– भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह-सुबह एक सकारात्मक हलचल देखने को मिली. जहां निवेशक सतर्क मूड में थे, वहीं सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया. लेकिन क्या यह तेजी बनी रहेगी या फिर यह सिर्फ एक झलक भर है?
सेंसेक्स +325.24 0.40% अंकों की बढ़त के साथ 82,497.34 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो एक महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर माना जाता है. वहीं निफ्टी भी +95.00 0.38% अंक चढ़कर 25,276.80 के पास पहुंच चुका है. यह तेजी मुख्य रूप से बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों में आई मजबूती की वजह से दर्ज की गई है.
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
बैंकिंग और IT शेयरों में दमदार खरीदारी देखने को मिली है.
फार्मा और मेटल सेक्टर के शेयरों में दबाव रहा.
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 6 में गिरावट है.
वैश्विक बाजार का असर
एशियाई बाजारों में आज मिश्रित रुख देखने को मिला, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है.
जापान का निक्केई इंडेक्स 492 अंकों की गिरावट के साथ 48,087 पर कारोबार कर रहा है.
कोरिया का कोस्पी 46 अंक ऊपर चढ़कर 3,596 पर है.
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 302 अंक लुढ़ककर 26,450 पर आ गया है.
चीन का शंघाई कंपोजिट 20 अंक की हल्की गिरावट के साथ 3,913 पर है.
अमेरिकी बाजार की चाल
बीते दिन अमेरिका में भी थोड़ी नरमी देखने को मिली.
डाउ जोन्स 243 अंक टूटकर 46,358 पर बंद हुआ.
नैस्डेक कंपोजिट 18 अंक गिरकर 23,024 पर बंद हुआ.
S&P 500 भी 18 अंक की गिरावट के साथ 6,735 पर बंद हुआ.
कल का हाल 9 अक्टूबर
कल बाजार ने जोरदार रफ्तार पकड़ी थी.
सेंसेक्स 398 अंकों की तेजी के साथ 82,172 पर बंद हुआ था.
निफ्टी 135 अंकों की मजबूती के साथ 25,181 पर बंद हुआ.
कल के दिन मेटल, IT और FMCG सेक्टर्स ने शानदार प्रदर्शन किया.
टाटा स्टील और HCL टेक जैसे दिग्गज स्टॉक्स ने 2% से अधिक की छलांग लगाई थी.
अब आगे क्या?
बाजार की मौजूदा चाल को देखते हुए निवेशकों में उत्साह तो है, लेकिन वैश्विक संकेत और सेक्टोरल मूवमेंट को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. बैंकिंग और IT स्टॉक्स में अगर यह तेजी बनी रहती है, तो बाजार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ सकता है. हालांकि कमजोर वैश्विक संकेत किसी भी समय तस्वीर बदल सकते हैं.
शेयर बाजार फिलहाल तेजी के ट्रैक पर है, लेकिन निवेशकों को सतर्क रहना होगा. अगले कुछ दिन बाजार की दिशा तय करने में निर्णायक साबित हो सकते हैं।