भिंड: यह पूरा मामला लहार के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है.
दरअसल, लहार के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका सरला परिहार रोज की तरह स्कूल में शिक्षण कार्य कर रही थीं. 10वीं क्लास के कक्ष में जब वे बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी उनकी नजर एक छात्रा पर पड़ी. छात्रा क्लास के अंदर ही फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी. यह देखकर टीचर सरला परिहार ने छात्रा से पहले उसका मोबाइल छुड़ाया और कॉल करके इस हरकत की शिकायत छात्रा की मां से कर दी. छात्रा की मां को यह बात नागवार गुजरी और वह अपनी जेठानी के साथ मिलकर स्कूल में पहुंच गई.
छात्रा की मां और ताई स्कूल में टीचर सरला परिहार से झगड़ा करने लगीं और आरोप लगाया कि आप बच्चों को ठीक ढंग से नहीं पढ़ाती हो और बच्चों में ही कमी निकलती हो. इसके बाद छात्रा ने अपनी मां और ताई के साथ मिलकर टीचर की ही मारपीट कर दी.
टीचर को छात्रा के साथ मिलकर उसकी मां और ताई ने गाल में तमाचे जड़े और स्कूल में ही सब बच्चों के सामने पीट दिया. यह देख स्कूल के अंदर मौजूद अन्य स्टाफ ने मार खा रही महिला टीचर को छात्रा समेत उसकी मां और ताई से बचाया.
इसके बाद पीड़िता टीचर लहार थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई.