नई दिल्ली: रॉल्स रॉयल को खरीदना आम इंसान की पहुंच से बाहर है। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ से शुरू होती है। हालांकि, रॉल्स रॉयल की जो खासियतें हैं, उसे देख इसे हर कोई पाना चाहता है। खासकर इसकी लुक सबसे अलग नजर आती है, लेकिन केरल के लड़के ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि उसने महज 45 हजार रूपए खर्च कर ही राॅल्स राॅयल जैसी गाड़ी तैयार कर अपनी खुशी को 4 गुना बढ़ा दिया।
इसकी मारुती 800 का क्रेज भारत में भीर चरम पर दिखा था। 9 अप्रैल 1983 में इसी बुकिंग शुरू हुई थी। महज 2 महीने में ही 1.35 लाख कारों की बुकिंग हो गई थी। इस गाड़ी ने दुनिया के सामने हमारी छवि भी बदली थी, जिस देश के लोग एक जमाने में पैदल, साइकिल पर, बसों, ट्रेनों में सफर करते थे।
ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है जिसके बारे में जानकर लोग काफी ज्यादा हैरान हैं। केरल के रहने वाले हदीफ नाम के एक लड़के ने अपने यूट्यूब चैनल ट्रिक्स ट्यूब पर इस गाड़ी को लेकर जानकारी साझा की और बताया कि कैसे उसके दिमाग में अनोखी गाड़ी बनाने का ख्याल आया। हदीफ ने पुरानी मारुति को रॉल्स रॉयल की लुक देने के लिए कड़ी मेहनत की। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार के अगले हिस्से में बड़े साइज की ग्रिल लगाई गई है जो इसे बिलकुल रॉल्स रॉयल जैसी लुक दे रहा है। ये सब सिर्फ उसने 45 हजार में किया है।