कोरबा:- कोरबा जिले के वनांचल लेमरू क्षेत्रों में बीएसएनएल का टावर लगा है जो बहुत दिनों से बिगड़ा हुआ है,जिओ का कनसरा, लेमरू, अरसेना, बड़गांव, झींगा झारिया में केवल लगा हुआ,कोई मतलब नही, कनसरा का नया जिओ टॉवर 26 जनवरी को चालू होना था , पता नही क्या हुआ ,किसी भाई ने बताया कि राज्य सरकार पेमेंट नहीं किया है इसलिए 26 जनवरी को चालू नहीं किया गया,
इस क्षेत्र का लेमरू केंद्र बिन्दु पर स्थित है, जहां पुलिस थाना, स्वास्थ्य विभाग, हायर सेकंडरी स्कूल, गैस एजेंसी, पटवारी, ग्राम सेवक कई विभाग के अधिकारी का चलित कार्यालय होता है , जहां सिर्फ टॉवर मैदान में कहीं का थोड़ा बहुत नेटवर्क बताता है,
जिससे बात हो जाता है सर्वर डाउन होता है,फिर भी लोग सुबह दोपहर,शाम,रात तक इस मैदान में आने को मजबूर है ,आज दुनिया कितना तरक्की किया है लेकिन हम टॉवर के लिए वंचित हैं,जो लगा भी ओ चालू होने पर अटका है , क्या लेमरू क्षेत्र के जनता को नेटवर्क का हक नहीं बनता,इस क्षेत्र के विधायक, जिला सदस्य अन्य को जनता के हक के लिए आवाज उठाने की जिम्मेदारी नहीं बनती, आखिर क्या सेवा करना चाहते हैं नेता लोगो को क्षेत्र के जनता के परेशानी को देखते हुए आवाज उठाना चाहिए, आखिर गढ़उपरोड़ा मे जिओ टावर नेटवर्क चालू हो गया है,
लेमरू क्षेत्र में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगभग 80% है, जो पहाड़ी पर, खेत बारी चट्टान, पेड़ पर चढ़कर मोबाइल चलाते हैं,रात को जंगल तरफ़ जाते हैं कोई अनहोनी भी हो जाती हैं, सांप, बिच्छू आदि का ,
लोगों का कहना है की बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं लेकिन टॉवर की समस्या है,
बैंकिंग एवंअन्य कार्य के लिए कोरबा जाते हैं तो बस मे खर्च करके जाते हैं और काम नहीं होने पर खाली हाथ लौटकर आना पड़ता है,
राज्य सरकार ,जिला के मुख्य जिलाधीश महोदया जी से विनम्र निवेदन है कि लेमरू क्षेत्र में नेटवर्क उपलब्ध करवाएँ ,
अतिशीघ्र संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार को आदेश जारी करें।
रिपोर्टर
कृष्णा दास महंत