भिलाई:- डीजे वाले बाबू से गाना बदलवाने से नाराज़ युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी है। मारपीट बाद घायल युवक की पत्नी ने भिलाई नगर थाना पहुंच कल रात मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
एएसआई लेखपाल साहू ने बताया कि रुआंबान्धा बजरंग चौक निवासी देवेश महार ने कल शाम विसर्जन के दौरान डीजे वाले बाबू से कह कर अपना पसंदीदा गाना बजवाया जिससे नाराज मोहल्ले के राकेश साहू और उसके साथी देवेश से गाली गुफ्तार करने लगे। तभी वहां देवेश की पत्नी जागेश्वरी पहुंची और युवकों को गाली गलौज करने से मना किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से देवेश को पीटने लगे। मारपीट से देवेश जमीन पर गिर गया और उसके सिर में चोट आई है। मोहल्ले एवं आसपास के लोग जब बीच-बचाव करने आए तो आरोपी भाग निकले।