नई दिल्ली : डब्ल्यूआईसी के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल ने कहा कि संसद में हुई घटना के बाद मुझे तुरंत संसद में वापस जाना होगा, इसलिए मैं प्रोटोकॉल तोड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं अपने सहयोगी मंत्रियों से माफी मांगता हूं, लेकिन मेरे बोलने के बाद मुझे यहां से जाना पड़ेगा।
संसद पर हमले की बरसी के दिन सदन के भीतर हुई एक एक अप्रत्याशित घटना से राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी हलकों में सुरक्षा के लिहाज से अफरा-तफरी दिखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली में हो रहे विश्व निवेश सम्मेलन 2023 में मौजूद थे। सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल ने कहा कि संसद में हुई घटना के बाद मुझे तुरंत संसद में वापस जाना होगा, इसलिए मैं प्रोटोकॉल तोड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं अपने सहयोगी मंत्रियों से माफी मांगता हूं, लेकिन मेरे बोलने के बाद मुझे यहां से जाना पड़ेगा।
बता दें कि संसद पर हमले की बरसी के दिन ही वहां सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो शख्स नीचे कूद गए। सांसदों ने दोनों शख्स को घेर लिया। लोकसभा की सुरक्षा में लगे मार्शल भी तुरंत दौड़कर आए और दोनों को पकड़ लिया।
संसद पर हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला आया सामने
बता दें कि संसद पर हमले की बरसी के दिन ही वहां सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया । बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो शख्स नीचे कूद गए। सांसदों ने दोनों शख्स को घेर लिया। लोकसभा की सुरक्षा में लगे मार्शल भी तुरंत दौड़कर आए और दोनों को पकड़ लिया।