डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में आदिवासियों के जमीन को आदिवासी नेता पर ही हड़पने का आरोप लगा है। यहां पर दिव्यांग दंपत्ति से धोखाधड़ी कर एक लाख दस हजार रूपये देकर 13 एकड़ जमीन हड़प ली गई है। 13 एकड़ जमीन को 13 लाख में सौदा की गई थी, लेकिन खरीददार ने भूमि स्वामी को 13 एकड़ जमीन के बदले 1 लाख दस हजार रू थमा दिया, बाकि पैसा पाने के लिए भूमि स्वामी सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर है। अब दिव्यांग दंपत्ति ने कोतवाली में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, यह मामला अमरपुर विकासखंड के ग्राम बिलगांव पो. मोहगांव सिधौली निवासी दिव्यांग लालबती पति श्याम सिंह मार्को की है, जिन्होंने कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम पर 13 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। दिव्यांग दंपत्ति ने बताया कि हमारे जमीन ग्राम भपसा में भी है। जहां के 13 एकड़ जमीन 13 लाख रू में विधायक ओमकार मरकाम के साथ सौदा हुई थी।
इस खाते में डाले महज एक लाख
विधायक ओमकार मरकाम के द्वारा खाता खुलवाकर खाता क्र. 31618518024 में दिनांक 08-02-11 को 1,10000 रू जमा कराए थे। शेष राशि बाद में देने की बात तय हई थी,लेकिन कई साल गुजर जाने के बाद भी विधायक के द्वारा पैसा नही दिया जा रहा है।
दम्पत्ति ने कोतवाली में की शिकायत
दिव्यांग लालबती और पति श्याम सिंह ने शुक्रवार की देरशाम को कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि विधायक ओमकार मरकाम के द्वारा 13 एकड़ जमीन धोखाधड़ी कर हड़प ली है,जिसे वापस किया जाए या फिर जमीन की पूरी पैसा दिया जाए। दिव्यांग दंपत्ति ने कोतवाली में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।