सूरजपुर/भैयाथान – विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खाड़ापारा में सरकारी भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ दिन पूर्व यहां के ग्रामीणों ने तहसीलदार भैयाथान को आवेदन दिया गया था। गुरुवार को ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन हुआ था जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि तहसील कार्यालय द्वारा अतिक्रमण हटाने की बात कही थी।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खाड़ा पारा में दूसरे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा सरकारी भूमि में बेजा कब्जा कर घर बनाया जा रहा है।अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने तहसीलदार कार्यालय में कई बार आवेदन किए हैं लेकिन अतिक्रमण नही हट पाया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पुनः आवेदन सौंपा था तो तहसील कार्यालय से ग्राम सभा आयोजित कर मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की बात कही थी लेकिन ग्राम में गुरुवार को आयोजित ग्राम सभा में कोई अधिकारी कर्मचारी तीन बजे तक नहीं पहुंचा।जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर भैयाथान पटना मार्ग पर बैठ गए। तब चार बजे नायब तहसीलदार ऋतुराज सिंह,झिलमिली थाना प्रभारी बसंत खलखो सहित हल्का पटवारी मौके में जाकर ग्रामीणों से समझाइश देते हुए सड़क से हटकर ग्राम सभा में बात करने की बात कही जिस पर ग्रामीण राजी हुए और मामला शांत हुआ। तब जाकर आयोजित ग्राम सभा के बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने हेतु ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करें और तहसील कार्यालय में जमा करें तब हम सब उपस्थित होकर अतिक्रमण हटा देंगे।
ग्राम सभा में अतिक्रमण हटाने प्रस्ताव पारित ग्राम सभा में अतिक्रमण हटाने तथा फर्जी पट्टा पट्टों को निरस्त करने की प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है वह सरपंच ने बताया कि शुक्रवार को तहसील कार्यालय में पारित प्रस्ताव जमा कर दिया जाएगा अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रस्ताव पारित होने के बाद भी अतिक्रमण पाता है या नहीं।
इस दौरान जनपद सदस्य सुनील साहू सरपंच ललिता सिंह,अमित अंबर कुमार सिंह, रामधारी सिंह, भगवान दास सोनपाकर, कपूर गुप्ता संदीप गुप्ता,अंशु कुशवाहा,भोला राजवाड़े,रामनारायण राजवाड़े,इंद्रावती राजवाड़े,अंबेलाल सिंह,कल्पना कुशवाहा, शिव कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर