भोपाल: सरकार ने टोल टैक्स संबंधी नीति में नए प्रावधान किए है, जिसके तहत अब छोटे वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह सुविधा राज्य सड़क विकास निगम की बनाई जाने वाली नई सड़कों पर सुविधा मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने 200 सड़कों का सर्वे कराया था। इस सर्वे में यह पाया गया था कि टोल टैक्स के रूप में सरकार को मिलने वाले राजस्व में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी वाणिज्यिक वाहनों की है। जबकि छोटे वाहनों से सिर्फ 20 प्रतिशत टैक्स की वसूली होती है।
छोटे वाहनों से राजस्व में हिस्सेदारी कम होने के चलते सरकार ने अब इन वाहनों को कर मुक्त करने का फैसला किया है।