कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस मामले में एक अहम ट्वीट कर गंभीर संकेत दिए हैं. आरपी सिंह ने इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग की है. आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि जिन दो लड़कों के साथ भाजपाइयों ने कल मारपीट की है. उसमें से एक लड़का आदिवासी और दूसरा दलित समाज से आता है. मैं रायपुर पुलिस से अपराधियों के ऊपर एट्रोसिटी की धारा लगाने की मांग करता हूँ. बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रवास के दौरान काला झंडे दिखाने पर बवाल हो गया. कांग्रेस नेताओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए. जेल रोड पर काला झंडा लेकर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा नहीं हटाने पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत भड़क गए और पैदल ही भाजपा कार्यालय निकल गए. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल समेत सैकड़ों पुलिस बल उन्हें बीच रास्ते में पकड़ लिया और विधानसभा थाने ले गए. मूणत पर गाली देने का आरोप भी लगा.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत मामले में सियासी बवंडर प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस मामले में एक अहम ट्वीट कर गंभीर संकेत दिए हैं एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग की है…
Related Posts
Add A Comment