मंडला। जिले में आज वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक ट्रक ने बिछिया थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में बरखेड़ा के पास बुलेरो को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौके हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल है.
दरअसल 6 लोग बुलेरो में सवार होकर बम्हनी बंजर से डूंगरा (बिछिया)जा रहे थे, इसी दौरान रायपुर से मंडला की ओर आ रहे ट्रक ने बुलेरो को टक्कर मार दी.
इस हादसे में बुलेरो सवार 3 महिलाओं व 1 पुरूष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 1 महिला व 1 पुरूष गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, ट्रक चालक घटना के बाद से ही फरार है.