मेदिनीनगर (झारखंड)। पलामू जिले के नौडीहा बाजार थानान्तर्गत सिंघना गांव में मंगलवार को दो दोस्तों ने पेड़ से लटक कर एक साथ आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों दोस्तों की पहचान ड्डू भुइयां (16) और रामजन्म भुइयां (20 वर्ष) के तौर पर हुयी है। थानेदार रंजीत प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे लेकिन इस घटना के कारण के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
उन्होंने बताया कि फांसी एक आम के पेड़ से लगायी गयी थी। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।