रायपुर. ग्वाला स्वीटस एण्ड नमकीन की एक और इकाई का शुभारंभ, राज्य खादय आयोग के अध्यक्ष, केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त गुरप्रीत सिंह बावरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ. इस अवसर पर उन्होंने ग्वाला नमकीन की लांचिंग की.
ग्राहक को शुदध खादय पदार्थ मिलें, ना कि मिलावटी : गुरप्रीत सिंह बावरा
श्री बावरा ने ग्वाला नमकीन के छह उत्पादों को लोकार्पित किया. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ग्राहक को शुदध खादय पदार्थ मिलें, ना कि मिलावटी. उम्मीद है कि ग्वाला रेस्टोरेंटस ग्राहकों के भरोसे पर कायम रहेगा. ग्वाला रेस्टोरेंट के संचालक विनय भार्गव ने श्री बावरा का स्वागत किया. उन्हें शाल और प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया. इस दौरान माना नगर पालिका के सीईओ श्री बावरा भी उपस्थित थे.
ग्वाला नमकीन की लांचिंग
श्री भार्गव ने बताया कि हमारा यह दूसरा प्रतिष्ठान है जोकि न्यू राजेंद्र नगर में स्थित है तथा यहां पर शुद्ध देसी घी से निर्मित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. अपनी तरह का यह पहला रेस्टोरेंट होगा जहां शुद्ध देसी घी से निर्मित खादय वस्तुएं उपलब्ध होंगी. फिलहाल हमने छह प्रकार के नमकीन की शुरूआत की है जिसमें इंदौरी नमकीन भी शामिल है.
श्री भार्गव ने बताया कि ग्वाला परिवार व्यवसाय के साथ—साथ समाजसेवा और नि:शुल्क सेवाएं भी संचालित कर रहा है. हाल ही में लावारिस का वारिस’ प्रोजेक्ट शुरू किया जिसके तहत लावारिस लाशों का संस्कार नि:शुल्क करते हैं. साथ ही खादय सामग्री का चेरिटेबल आयोजन भी करते आए हैं.
व्यवसाय के साथ समाजसेवा भी
जानते चलें कि ग्वाला रेस्टोरेंटस की शुरूआत वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर के सामने हुई थी और उसके बाद वह फुण्डहर चौक में स्थानांतरित हो गई है. ग्वाला स्वीटस के बाद ग्वाला नमकीन की भी लांचिंग कल हुई. राज्य खादय आयोग के अध्यक्ष, केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त गुरप्रीत सिंह बावरा ने विनय भार्गव और उनकी पूरी टीम को बधाईयां, शुभकामनाएं दी और उनके सेवा कार्यों की तारीफ की. इस अवसर पर समाजसेवी सुनीता चंसोरिया, प्रबंधक विकास और स्टॉफ, वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी उपस्थित थे.