रायपुर Raipur : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के अलग-अलग 9 जगहों पर दिन भर रायपुर पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजिम महानदी पुल पर थाना गोबरानवापारा पुलिस की टीम द्वारा बस को रोककर सवारियों के बैग व अन्य सामानों की चेकिंग की गई। इस दरमियान एक व्यक्ति के बैग में गांजा रखा होना पाया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश कस्बे निवासी चेम्बूर बंबई महाराष्ट्र का होना बताया। इसके साथ ही गांजा को जिला गरियाबंद के देवभोग से लाकर महाराष्ट्र ले जाना बताया। जिस पर आरोपी सुरेश कस्बे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,10,000/- रूपये जप्त किया गया। बता दें कि रायपुर पुलिस द्वारा दिनांक 11 फरवरी को 01. थाना गोबरानवापारा क्षेत्र के राजिम पुल 02. थाना अभनपुर क्षेत्र के चण्डी मोड़ 03. थाना खरोरा क्षेत्र के आजाद चौक बोरेड़ा 04. थाना आरंग क्षेत्र के पुराना टोल प्लाजा रसनी 05. थाना मन्दिर हसौद क्षेत्र के राजू ढ़ाबा पास स्थित टोल प्लाजा 06. थाना नेवरा क्षेत्र के दीन दयाल चैक 07. थाना मुजगहन के सामने 08. थाना धरसींवा क्षेत्र के टोल प्लाजा तरपोंगी 09. थाना आमानाका क्षेत्र के नन्दन वन चौक पास संबंधित थानों के थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर उक्त स्थानों में पाईंट लगाकर गांजा एवं अन्य अवैध पदार्थ की चेकिंग के निर्देश दिये गये थे।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलग-अलग 9 जगहों पर दिन भर पुलिस ने की आकस्मिक चेकिंग मे एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment