नई दिल्ली। अजेय भारतीय टीम आज जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 विश्व के सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसकी निगाह एक और जीत के साथ लगातार चौथी और कुल आठवीं बार फाइनल का टिकट कटाने पर होगी। यश धुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मैदान पर विरोधियों और उसके बाहर कोरोना को मात दी है। लगातार चार मैच जीतने वाली भारतीय टीम के सामने अब ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है।
भारत ने अभ्यास मैच में तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया। उनके पास शानदार ओपनर बल्लेबाज टीग वीली हैं, जिन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 71 गेंदों में 97 रन बनाए। भारत को उनके बल्ले पर रोक लगानी होगी।
संभावित प्लेइंग-11
भारत : यश धुल (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना, निशांत सिंधू, विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हंगरगेकर, वासु वत्स, रवि कुमार।
ऑस्ट्रेलिया : कूपर कोनोली (कप्तान), कैंपबेल केलावे, टीग वीली, एडेन काहिल, कोरे मिलर, जैक सिनफील्ड, टोबियास स्नेल, विलियम साल्जमैन, जैक निसबेट, लाचलान शॉ, टाम व्हाइटनी।