मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08/2/22 को केलोस्ट्राल कंपनी के सीनियर इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर दिलीप कुमार के द्वारा लिखित सूचना दी गई कि दुबटिया चौक के केवर्त आटो पार्ट्स एवं नया बस स्टैंड पेण्ड्रा के खान बाइक सर्विस सेंटर में केलोस्ट्राल कंपनी के नकली आयल विक्रय किए जा रहे हैं । इस सूचना के आधार पर तस्दीक की गई।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी पेण्ड्रा के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा विधिवत रेड कार्यवाही की गई । कार्यवाही में तलाशी दौरान केवर्त ऑटो पार्ट्स दुबटिया चौक से 15 नग केलोस्ट्राल कंपनी के डुप्लीकेट ऑयल, 74 नग खाली केलोस्ट्राल ऑयल के डिब्बे एवं खान बाइक सर्विस सेंटर से 17 नग केलोस्ट्राल कंपनी के डुप्लीकेट ऑयल बरामद हुआ, जिसे कंपनी के अधिकारी द्वारा पहचान बाद, जप्ती कार्यवाही किया गया।
दोनों आरोपी वीरेंद्र कुमार केवट पिता जगदीश कुमार केवट उम्र 25 साल निवासी ग्राम कुड़कई एवं मोहसिन खान पिता अब्दुल सलाम 28 साल नया बस स्टैंड पेंड्रा के विरुद्ध थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक क्रमशः 55, 56/22 विधिवत धारा 63 कॉपीराइट एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया।
युक्त कार्यवाही प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी पेंड्रा की एवं उनके हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
थाना पेंड्रा में कॉपी राइट एक्ट के तहत ,नकली आयल विक्रय करने की शिकायत पर दो सर्विस सेंटर के संचालक हुए गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment