झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले सकरार में आज सुबह मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़ारा में नेशनल हाईवे पर नई बस्ती के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह जब स्थानीय ग्रामीण सड़क किनारे से निकले तो एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था जब गांव वालों ने पास जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति मृत हो चुका था इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना निवाड़ी में दी जिसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसडीओपी आशुतोष पटेल ने शव की जांच पड़ताल की साथ ही सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की थाना सकरार के थाना प्रभारी अतुल कुमार को शिनाख्त हेतु सूचना दी।
पुलिस को जांच के दौरान मृतक के पास निजामुद्दीन से झांसी का 2 फरवरी का एक रेलवे टिकट,एक काली थैली में मुर्गे का मीट बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा शरीर की जांच के दौरान मृतक के दाहिने हाथ पर हरिमोहन नाम गुदा हुआ मिला।
निवाड़ी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
इस मौके पर निवाड़ी एसडीओपी आशुतोष पटेल,थाना प्रभारी निवाड़ी नरेंद्र सिंह परिहार, एसआई शिवनाथ सिंह सिकरवार, एसआई हीरालाल प्रजापति, एसआई बुद्धदेव ठाकुर, एसआई हीरालाल पाल आरक्षक हरिमोहन यादव,विजय बंसल एवं थाना सकरार उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल नृपेंद्र सिंह एवं मंजीत सिंह मौजूद रहे।
हरिमोहन नाम का दाहिने हाथ पर गोदना गोदा हुआ करीब उम्र 45 से 50 वर्ष एक अज्ञात शव झांसी से मऊरानीपुर हाईवे सुजान ढाबा के पास मिला है सूचना पर अज्ञात शव की शिनाख्त करने हेतु मौके पर पुलिस जांच जारी है सादर सूचनार्थ
संपर्क 7049128990 एसएचओ थाना निवाड़ी कोतवाली
7987285408 एसएस सिकरवार उप निरीक्षक थाना निवाड़ी
सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल कॉल बीट प्रभारी 9770765273
झाँसी से ब्यूरो रिपोर्ट सतेंद्र कुमार