देशभर में गर्मियां शुरू हो चुकी हैं. अप्रैल का महीना आने से पहले ही घर में फ्रिज का काम बढ़ गया है. इस समय लोग फ्रिज का इस्तेमाल सिर्फ खाने-पीने की चीजों को बचाने के लिए ही नहीं बल्कि पानी को ठंडा करने के लिए भी कर रहे हैं. वैसे तो फ्रिज का इस्तेमाल लगभग पूरे साल ही घरों में होता है, लेकिन गर्मी के मौसम में इसके बिना किचन का काम करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि इसका ख्याल रखा जाए और इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए.ऐसे में अगर फ्रिज की नियमित सफाई न की जाए तो उसमें से बदबू आने लगती है. इस समस्या से बचने के लिए आज हम आपको एक आसान और कारगर उपाय बताने जा रहे हैं. जिसके लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होगी. जी हां! आप सिर्फ तीन चीजों से आसानी से अपने फ्रिज को साफ कर सकते हैं.
आपको बता दें, फ्रिज को साफ करने के लिए आपको डिशवॉशिंग लिक्विड, एक कप पानी और ¼ कप सफेद सिरके की जरूरत होगी. ये तीनों चीजें आपके घर में आसानी से मिल जाएंगी. इसके अलावा ये बिना केमिकल के सफाई करने में काफी मददगार हैं.
केवल इन तीन चीजों से ऐसे करें अपने फ्रिज की सफाई, सालों तक रहेगा नया जैसा (GETTY IMAGES)जानें फ्रिज की सफाई करने के लिए इसे कैसे करें इस्तेमालसबसे पहले एक छोटे कटोरे में डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदें डालें और उसमें एक कप पानी डालें. फिर इसमें ¼ कप सफेद सिरका डालें. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में डालें. यह सफाई का घोल केमिकल-फ्री और नॉन-टॉक्सिक है, इसलिए आप बिना किसी डर के अपने फ्रिज को साफ कर सकते हैं.फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले फ्रिज से सारा खाना निकाल लें. जब फ्रिज पूरी तरह से खाली हो जाए, तो तैयार घोल को फ्रिज के सभी हिस्सों पर स्प्रे करें. अलमारियों और दरवाजों की लाइनिंग सहित सभी जगहों पर स्प्रे करना महत्वपूर्ण है.सलूशन को स्प्रे करने के बाद, साफ कपड़े या स्पॉन्ज से धीरे-धीरे गंदगी को पोंछ लें.
खास तौर पर कोनों में जमी गंदगी को भी साफ करना चाहिए. इस तरह आप फ्रिज में मौजूद सारी गंदगी आसानी से साफ कर सकते हैं.फ्रिज को अच्छी तरह से साफ करने के बाद उसे कुछ मिनट के लिए खाली छोड़ दें. ऐसा करने से न सिर्फ बदबू दूर होती है बल्कि फ्रिज के अंदर ठंडी हवा भी आती है. इसके बाद आप अपना खाना वापस फ्रिज में रख सकते हैं. आप सिर्फ तीन आसान चीजों से अपने फ्रिज को आसानी से साफ कर सकते हैं. बिना केमिकल का इस्तेमाल किए स्वस्थ रहने का यह एक बेहतरीन तरीका है.