बस्तर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने 85 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बस्तर के चित्रकोट विधानसभा से भाजपा ने विनायक गोयल को प्रत्याशी बनाया है। इस बीच गाली-गलौच वाला एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने यह ऑडियो शेयर किया है।
बताया जा रहा है कि, यह ऑडियो विनायक गोयल का है जिसमें विनायक गोयल एक महरा समाज के ग्रामीण को अभद्र शब्दों का प्रयोग कर धमका रहे हैं।दलित आदिवासी विरोधी_भाजपा हमें यह वीडियो साझा करते हुए कितनी तकलीफ़ और दर्द हो रहा है, हम यहाँ बयान नहीं कर सकते।
लेकिन भाजपा की दलित-आदिवासी के प्रति सोच जनता के सामने रखनी जरूरी है. इस “गालीबाज” को भाजपा ने चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. यह गालीबाज डॉ रमन सिंह का खास है, उन्हीं की तरह गालीबाज भी है।