जबलपुर। एक महिला आरक्षक ने एक थाना प्रभारी पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया है, यह आरोप कटनी में पदस्थ थाना प्रभारी संदीप अयाची पर लगा है
महिला आरक्षक के अनुसार टीआई ने शादी के नाम पर उनका दैहिक शोषण किया है, महिला आरक्षक और TI के बीच जबलपुर में पदस्थ होने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी।