जिला मुंगेली – लोरमी क्षेत्र शासकीय प्राथमिक शाला गुरूवइनडबरी जिला मुंगेली के स्कूल में जर्जर स्कूल बिल्डिंग में बच्चो को मजबूरी वश बैठना पड़ रहा है। जबकि वह बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है । जिसमे कुल 53 छात्र-छात्राए बैठते है यह उन सभी बच्चो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ है ,वही प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को कई बार दी गयी है ,और नई स्कूल निर्माण हेतु बहुत बार उन्होंने शिक्षा विभाग को आवेदन दिया है । लेकिन उच्च अधिकारी को समस्या की बिलकुल भी सुध नहीं है ,और ना ही छोटे छोटे बच्चो के ऊपर ध्यान दे रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो रहा है, की शिक्षा विभाग भविष्य में आने वाले कोई बड़े हादसे को न्योता दे रहे है।इसके लिए के शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई उचित कदम नही उठाया गया है, और यदि समय रहते इस स्कूल पर ध्यान नहीं दिया गया तो , यहां हादसा होना तय है । यह शिक्षा विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है।
रिपोर्टर – आरएस जायसवाल
ब्लॉक रिपोर्टर ,जिला-मुंगेली
ब्लॉक लोरमी(छः ग.)